बांदा, के एस दुबे । बजट को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे ने कहा कि दूर के ढोल सुहावने होते हैं। बेरोजगारी कैसे दूर होगी, सस्ता इलाज कैसे होगा, अच्छी शिक्षा कैसे होगी। बीते साल का काम हो नहीं पाया, नया
वादा बजट मे कर दिया गया है। पिछले बजट कोई योजना पूरी नही हुई। सरकार केवल वादा करना जानती है काम नहीं।


No comments:
Post a Comment