निशुल्क रिफलिंग पर गृहणियों में खुशी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 22, 2023

निशुल्क रिफलिंग पर गृहणियों में खुशी

नरैनी, के एस दुबे । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभार्थी गृहणियों को कुकिंग गैस कि निःशुल्क रिफिलिंग के लिए 3047 करोड़ रुपए की प्रस्तावित धनराशि से गरीब लाभार्थियों में खुशी की लहर है। रज्जी पत्नी रामनारायण निवासी पनगरा ने बताया कि दो साल पहले उसे योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस सिलेंडर और चूल्हा मिल गया था लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण केवल दो बार गैस भरा पाए हैं।

रज्जी देवी

सरकार ने हम गरीबों को यदि मुफ्त में गैस भराने की सुविधा दे रही है तो ये हमारे लिए बहुत बड़ी राहत की बात होगी। अब हमे लकड़ियां नहीं खरीदनी पड़ेगी और चूल्हे में कंडे फूंक कर खाना बनाने की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी। इसी तरह नरैनी के गांधी नगर निवासी सुधा विश्वकर्मा ने कहा कि उसे उज्ज्वला योजना द्वारा मुफ्त गैस
सुधा विश्वकर्मा

कनेक्शन , चूल्हा और सिलेंडर मिले थे परंतु रिफिल कराने के लिए समय पर रूपये नहीं जुटा पाने के कारण कंडे और लकड़ियों की व्यवस्था करनी पड़ती है । खाना बनाने में समय भी बहुत लगता है अगर सरकार द्वारा रसोई गैस सिलेंडर रिफिल की निःशुल्क व्यवस्था हो रही है तो मेरे जैसे गरीब गृहणियों के लिए यह कदम वरदान साबित होगा।

इसी तरह अनुराग पाण्डेय निवासी पटेल नगर नरैनी ने बताया कि बी ए प्रथम वर्ष का छात्र है। बताया कि सरकार की ओर निःशुल्क मिलने वाले टैबलेट/स्मार्ट फोन बांटने की योजना सरकार का स्वागत योग्य कदम है इससे हमे अपने विषयों की पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और सरकार की विभिन्न ऐसी लाभकारी योजनाओं की जानकारी घर बैठे मिल जाएंगी जिनकी जानकारी प्रायः नहीं मिल पाती थी। मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2021-22 में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में प्रदे

अनुराग पांडेय

श के युवाओं के तकनीकी सशक्ति करण के लिए योजना शुरू की गई थी नए बजट इस योजना को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना शुरू की गई है। इसके तहत पांच वर्षों में 2 करोड़ स्मार्टफोन बांटने का लक्ष्य है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में 3600 करोड़ रूपए की व्यवस्था की गई है। नरैनी के पटेल नगर निवासी शुभम
शुभम दीक्षित

दीक्षित ने बताया कि सरकार द्वारा टैबलेट/स्मार्ट फोन मिलने से ऐसी तमाम जानकारियां घर बैठे मिल जायेंगी जिनके लिए तमाम लोग इधर उधर भटकते रहते हैं। नवयुवकों के साथ साथ इस दूरगामी योजना द्वारा अभिभावकों को भी केंद्र और राज्य सरकार की ऐसी योजनाओं की जानकारी प्राप्त होगी जो योजनाएं जानकारी के अभाव में दम तोड़ देती हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages