फतेहपुर, शमशाद खान । लखनऊ मार्ग स्थित चौफेरवा से बेरागढ़ीवा रोड बनवाये जाने की मांग को लेकर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति हत्याचार निवारण समिति के सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता धीरज कुमार ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। सीएम को भेजे गये पत्र में बताया कि लखनऊ मार्ग स्थित चौफेरवा से बैरागढ़ीवा तक रोड खराब है। मौरग से भरे ट्रक चलने की वजह से जगह-जगह से ऊंची नीची सड़क हो गई है। जिसकी वजह से चार पहिया दो
![]() |
| सामाजिक कार्यकर्ता धीरज कुमार। |
पहिया वाहनों को चलने में बड़ी दिक्कतें आती हैं। दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसके पहले भी तमाम दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। रात में अंधेरे की वजह से ऊंची नीची सड़क दिखती नहीं। दुर्घटना होने की ज्यादा संभावना बनी रहती है। मांग किया कि चौफेरवा से बेरागढ़ीवा तक आम जनमानस की दिक्कतों व दुर्घटनाओं को देखते हुए जनहित में रोड बनवा कर रोड का लेबल सही कराया जाये।


No comments:
Post a Comment