अम्बेडकर पार्क में हो रहे निर्माण कार्य को रूकवाने की गुहार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 28, 2023

अम्बेडकर पार्क में हो रहे निर्माण कार्य को रूकवाने की गुहार

फतेहुपर, शमशाद खान । डा. भीमराव अम्बेडकर पार्क में जबरन व अवैध तरीके से हो रहे निर्माण कार्य को रोके जाने को लेकर ग्रामवासी जिलाधिकारी की चौखट में पहुचे और निर्माण कार्य को रूकवाये जाने की मांग किया। मंगलवार को बिन्दकी तहसील के देवमई ब्लांक के ग्राम जरारा के ग्रामीणो ने भीम आर्मी नेता उपेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुचे जहा जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौपते हुए अवगत कराया कि गांव में नवीन परती की भूमि पर डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा 1994 ंसे स्थापित है। उक्त भूमि पूर्व प्रधान द्वारा अम्बेडकर पार्क के नाम से आवटित किया गया था। लेकिन पार्क के बगल में जेएनएम सेंटर का निर्माण हो रहा है जिसका मेन गेट रोड की तरफ न करके अम्बेडकर पार्क की तरफ जबरन अवैध रूप से लगाया जा रहा है। साथ ही पीडित ग्रामवासियो

जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जाते ग्रामीण।

ने यह भी आरोप लगाया कि लेखपाल, जेई व ठेकेदार भूमि की गलत नाप व पैमाइस करके जबरन अवैध तरीके से अम्बेडकर पार्क की तरफ गेट लगाकर विवाद की स्थित पैदा कर रहे है। सेन्टर का गेट अम्बेडकर पार्क की तरफ लगना अवैधानिक है। यदि सेन्टर का गेट पार्क की तरफ हो जायेगा तो पार्क की जमीन सेंटर के लोग काबिज हो जायेगे जो न्यायहित में नही है। पीडितो ने मांग किया कि सेन्टर का गेट रोड की तरफ करके डा. भीमराव अम्बेडकर पार्क की जगह को सुनिश्चित किया जाये और निर्माण कार्य को तत्काल रूकवाया जाए। इस मौके पर जीतेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, मइयादीन, राजू, गंगाप्रसाद, अरविन्द, कमलेश, राजाराम, रामशंकर आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages