बीमारियों से बचाने के लिए विभाग टीकाकरण शत प्रतिशत करें पूरा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 28, 2023

बीमारियों से बचाने के लिए विभाग टीकाकरण शत प्रतिशत करें पूरा

फतेहपुर, शमशाद खान । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्वास्थ्य समिति की एक बैठक जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। जिसमें डीएम श्रुति ने कहा शासन की मंशानुरूप नागरिकों को प्रभारी चिकित्साधिकारी आपस में समन्वय बनाते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराए। उन्होंने स्वास्थ्य सम्बंधित सभी पैरामीटर्स पर बिन्दुवार समीक्षा की। वित्तीय वर्ष 2022-23 में आवंटित बजट के सापेक्ष प्रत्येक मद में व्यय धनराशि की बिन्दुवार जानकारी ली। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक मद में व्यय किये गए बजट से डिटेल्स का प्रजेंटेशन बनाकर अगली बैठक में प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सम्बंधित उपकरण एवं साम्रगी को प्रभारी चिकित्साधिकारी के हस्ताक्षर से प्राप्त करवाये। उन्होंने कहा कि जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए गर्भवती महिलाओं व बच्चों का

स्वास्थ्य मिशन की बैठक लेती डीएम श्रुति।

टीकाकरण समय से शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। मंत्रा, ई-कवच, आरसीएच पोर्टल तथा अन्य सभी स्वास्थ्य सम्बंधित पोर्टलों पर किये गए कार्यों की फीडिंग का कार्य समय से कराये। गर्भवती महिलाओं की सभी जाचे समय से करायी जाए ताकि प्रसव के दौरान कोई समस्या न उत्पन्न हो। बीएचएनडी दिवस में सभी जाचे व स्वास्थ्य सुविधाए गर्भवती महिलाओं व बच्चों को संवेदनाशीलता के साथ मुहैया कराएं साथ ही इसकी निगरानी रखें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनील भारती, एसीएमओ डॉ0 इस्तियाक, सीएमएस महिला व पुरूष सहित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages