तस्करों के कब्जे से पुलिस ने बरामद किया दस किलो गांजा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 28, 2023

तस्करों के कब्जे से पुलिस ने बरामद किया दस किलो गांजा

मानिकपुर/चित्रकूट, शंकर दयाल गर्ग। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर मानिकपुर थाना पुलिस ने दो गांजा तस्करों को दबोचकर छह किलो छह सौ ग्राम सूखा गांजा बरामद किया है। इसी क्रम में भरतकूप पुलिस ने तीन किलो डेढ सौ ग्राम हरा व सूखा गांजा एक युवक के कब्जे से बरामद कर चालान किया है। सोमवार को होली पर्व के मद्देनजर पुलिस मादक पदार्थों की जांच पडताल में जुटी है। मानिकपुर थानाध्यक्ष वीर प्रताप सिंह चैहान की टीम ने अवनीश उर्फ रिंकू पुत्र मनोज पाण्डेय निवासी सुरसेन थाना सरधुआ व किशोरीलाल पुत्र तेरस प्रसाद निवासी खंडेवरा थाना रैपुरा के कब्जे से क्रमशः तीन किलो व तीन किलो छह सौ ग्राम सूखा गांजा बरामद किया है। पूंछताछ में दोनों ने बताया कि वे लम्बे समय से गांजा की तस्करी कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर चालान किया है। टीम में मानिकपुर थानाध्यक्ष वीर प्रताप सिंह चैहान व सिपाही चन्द्रप्रकाश तथा विमलेश कुमार शामिल रहे। 


इसी क्रम में भरतकूप थाने के थानाध्यक्ष सूबेदार बिन्द की अगुवाई में पुलिस टीम ने राजेश कुमार यादव पुत्र विजय पाल निवासी बरगदहापुरवा मजरा दहिनी के कब्जे से एक किलो पांच सौ पचास ग्राम हरा व एक किलो छह सौ ग्राम सूखा गांजा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट में चालान किया है। टीम में थानाध्यक्ष भरतकूप सूबेदार बिन्द के साथ दरोगा यदुवीर सिंह, सिपाही वसीम खां, अंकित राजपूत, सतीश कुमार, मो इरफान, शिवम मिश्रा व महिला सिपाही शिखा उतगेरकर शामिल रहीं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages