मानिकपुर/चित्रकूट,शंकर दयाल गर्ग। मानिकपुर रेलवे स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में रेलवे के जनरल मैनेजर इलाहाबाद के आगमन की सूचना पर एक माह से रेलवे स्टेशन में साफ-सफाई व रंगरोगन का कार्य तेजी से चल रहा है। ऊबड-खाबड पडे सर्कुलेटिंग एरिया का सुन्दरीकरण किया गया है। सोमवार को मानिकपुर रेलवे स्टेशन के सुन्दरीकरण का कार्य तेजी से जारी है। रेलवे के जनरल मैनेजर इलाहाबाद के आगमन की सूचना पर सर्कुलेटिंग एरिया में साफ-सफाई करके पार्क बनाकर घास को लगाया गया है। मानिकपुर इलाहाबाद बैंक के पास स्टेशन के बाहर गुमगाई सेठ की दुकान के पास से जहां से सर्कुलेटिंग एरिया शुरु होता है, वहां पर बडे-बडे स्वागत गेट लगाये गये हैं।
रेलवे स्टेशन के बाहर सडकों पर जनरल मैनेजर के स्वागत को फूलदार गमले रखे गये हैं। जनरल मैनेजर के आने की तिथि की जानकारी अधिकृत तौर पर कोई नहीं दे रहा है। मानिकपुर रेलवे जंक्शन स्टेशन जनरल मैनेजर के आने के इंतजार में दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार हो चुका है।


No comments:
Post a Comment