फराज को भेजा लखनऊ जेल, नवनीत सचान से पूंछताछ जारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 23, 2023

फराज को भेजा लखनऊ जेल, नवनीत सचान से पूंछताछ जारी

एमएलए अब्बास अंसारी की पत्नी निखत से जेल में गैर

कानूनी मुलाकात का मामला 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिले में दस फरवरी को जेल के अन्दर गैरकानूनी ढंग से एमएलए अब्बास अंसारी की पत्नी निखत के मिलनकांड का भंडाफोड होने पर जेल अधिकारियों से सांठगांठ कराने वाले कैन्टीन ठेकेदार नवनीत सचान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार से उससे पूंछताछ जारी है। इधर, सपा नेता फराज खान को पुलिस सुरक्षा में लखनऊ जेल भेजा गया है।  जिला जेल रगौली के अधिकारियों से कैन्टीन ठेकेदार नवनीत सचान ने अब्बास अंसारी की पत्नी से गैरकानूनी ढंग से मुलाकात की सेटिंग कराई थी। इस मामले में पुलिस ने नवनीत सचान को गिरफ्त में लेकर पूंछताछ शुरु कर दी है। पूंछताछ में पुलिस को पता चला है कि सपा नेता फराज खान ने जेल कैन्टीन ठेकेदार नवनीत सचान के माध्यम से जेल अधिकारियों से सांठगांठ कर निखत को जेल के अन्दर मिलने का सिलसिला शुरु कराया था। जेल के अन्दर मिलने की एवज में जेल अधिकारियों को सोना, चांदी और गाडी जैसी कीमती चीजें उपहार में दी गई थीं। कैन्टीन ठेकेदार से पुलिस लगातार पूंछताछ कर साक्ष्यों को एकत्र कर रही है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने कहा कि सपा नेता को पहले ही गिरफ्तार कर पूंछताछ जारी है। मंगलवार को कैन्टीन ठेकेदार को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है। 


इधर, एसआईटी टीम के जांच अधिकारी सीओ सिटी हर्ष पाण्डेय ने बताया कि फराज खान को भ्रष्टाचार निवारण अदालत लखनऊ में पेश किया गया था। उसे वहां से 14 दिन के जूडिसियल रिमांड में लखनऊ जेल भेजा गया है। पुलिस सुरक्षा में फराज ने रुपये के लेन-देन, खानापीना, साथ में आना-जाना व आनलाइन ट्रांजेक्शन के सवालों पर कोई जवाब नहीं दिया। सीओ ने बताया कि मामले की जांच जारी है। कुछ और लोगों से भी पूंछताछ की जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages