लोक गायिका को नोटिस देने पर माकपा ने की कडी निन्दा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 23, 2023

लोक गायिका को नोटिस देने पर माकपा ने की कडी निन्दा

बजट की कामरेड ने बताई हकीकत 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। माकपा जिला इकाई के सचिव मंडल ने मशहूर लोकगीत गायिका नेहा राठौर को पुलिस की नोटिस भेजे जाने की कड़ी निंदा की है। वहीं बजट पर सचिव मंडल के सदस्य का रामप्रताप विश्वकर्मा ने कांडीखेरा गांव में बजट की हकीकत किसानों को बताई है।  गुरुवार को प्रदेश सचिव मंडल के जारी पत्र में कहा कि प्रदेश में लोकतंत्र के हर अंग पर डंडे चलाए जा रहे हैं। कानपुर की वीभत्स और दर्दनाक घटना, जिसमें बुलडोजर और आग के चपेट में मां-बेटी की जान चली गई थी। शासन-प्रशासन लीपापोती कर रही थी। इसे लोकगीत के माध्यम से पेश करने वाली नेहा राठौर को डराने को प्रदेश सरकार पुलिस का उपयोग कर रही है। उन पर माहौल खराब करने का बेहूदा आरोप लगाया गया है। माकपा जिला कमेटी सदस्य का शिव मोहन यादव, का चुनकू राम पाल, का मोहम्मद अली ने कहा कि इस तरह की घोर अलोकतांत्रिक कार्यवाही को रोका जाना चाहिए।


इसी क्रम में सचिव मंडल के सदस्य का रामप्रताप विश्वकर्मा ने कहा कि केन्द्रीय बजट की तारीफ में मीडिया का बड़ा हिस्सा, जो खबरें दिखाकर सिर्फ विज्ञापन दिखाता है। तारीफों के रात-दिन पुल बांध रहा है। अंधभक्तो की भीड़ जगह-जगह जहर फैला रही है। हकीकत जानने को पिछले बजट से जो इसी सरकार ने पेश किया था, तुलनात्मक अध्ययन किया जाये तो तस्वीरें साफ हो जाएंगी, का रामप्रताप विश्वकर्मा ने कांडीखेरा गांव के किसानों के बीच मोदी सरकार के बजट की हकीकत बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए पिछले साल और इस साल के बजट के कुछ आंकड़े खुद बता रहे हैं कि बजट पूंजीपतियों के हित को ध्यान में रखकर तथा मजदूर, किसान, नौजवान विरोधी बनाया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages