नलकूपों का बिजली बिल माफकर अन्नदाताओं का दिल जीता - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 22, 2023

नलकूपों का बिजली बिल माफकर अन्नदाताओं का दिल जीता

नरैनी, के एस दुबे । सरकार ने किसानों के निजी नलकूपों का विद्युत बिल माफ कर अन्नदाताओं का दिल जीत लिया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा बुधवार को पेश किए गए प्रदेश के बजट में किसानों के नलकूप कनेक्शनों का शत प्रतिशत विद्युत बिल माफ करने की घोषणा की है । क्षेत्र के मुखिया पुरवा ग्राम पोंगरी निवासी किसान देव कुमार द्विवेदी ने कहा कि नलकूप के कनेक्शन का बिल भरने में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था

देव कुमार द्विवेदी

लेकिन दूसरे जरूरी कार्य रोककर हमेशा बिजली का बिल जमा करते थे । नलकूल कनेक्शन का पूरा बिल माफ करने की सरकार की घोषणा सुनकर हमें बहुत प्रसन्नता हुई है । हम सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं। मुकेरा गांव निवासी भरत किशोर दुबे ने बताया कि विगत 30 वर्षों से उनके पास खेतों की सिंचाई हेतु नलकूप कनेक्शन है बढ़ती मंहगाई में छोटे किसानों को नलकूप का विद्युत बिल देने में काफी कठिनाइयों का सामना
भरत किशोर दुबे

करना पड़ रहा था इधर 10 माह से सरकार ने उनका आधा बिल माफ किया था जिससे बड़ी राहत थी। अब भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किए वादे को पूरा करते हुए किसानों के नलकूप कनेक्शन का पूरा विद्युत बिल माफ करने की घोषणा की है। किसान बिजली बिल के बचे हुए पैसे को खेती के उन्नत बीजों और उर्वरकों में खर्च कर अपनी आमदनी बढ़ाने में सफल होंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages