चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर थानाध्यक्षों ने पुलिस टीम के साथ जिले के बैंकों व एटीएम की जांचकर संदिग्धों को फटकार लगाकर भगाया। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों के थानाध्यक्षों की अगुवाई में बैंक व एटीएम की जांच की गई। जांच दौरान सुरक्षा रजिस्टर देखा। ड्यूटी में लगे होमगार्ड व पुलिस कर्मियों को सुरक्षा बाबत आवश्यक निर्देश दिये गये। सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश दिये।
थानाध्यक्षों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया। कैमरे काम न करने पर तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिये। शाखा प्रबंधकों से सुरक्षा बाबत चर्चा की। परिसर में संदिग्धों को फटकारकर भगाया। अनावश्यक रुप से बैंकों में बैठे लोगों को परिस से बाहर किया।


No comments:
Post a Comment