चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जेल में बन्द माफिया डान मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो अंसारी के पति से जेल में बिना इंट्री के मिलने के मामले में पुलिस ने सपा जिला महासचिव फराज खान को गिरफ्तार कर लिया है। डीआईजी डाॅ विपिन मिश्रा ने बताया कि सपा नेता फराज खान को जेल मिलन कांड में साजिश रचने व दफा 34 तथा अन्य संगीन धाराओं में दबोचा गया है। सोमवार को देर रात पुलिस अधीक्षक कार्यालय राघव प्रेक्षागार में डीआईजी डाॅ विपिन कुमार मिश्र व एसपी श्रीमती वृन्दा शुक्ला पत्रकारों से रुबरु हुए। उन्होंने बताया कि निखत जेल में तकरीबन 34 बार पति अब्बास से मिलने गई। इस बीच उसने एक बार भी रजिस्टर में साइन नहीं किया। उसकी कहीं पर तलाशी भी नहीं हुई और न कोई रोका-टोकी की गई। वह जेल के वीआईपी गेस्ट हाउस में पति से नियमित चार-पांच घंटे मिलती थी। शुरुवाती दौर में वह जिला मुख्यालय के एक होटल में ठहरी थी। फिर उसे फराज खान ने कपसेठी गांव में प्रहलाद साहू का मकान किराये पर दिलवा दिया था। वह अपने एक साल के बेटे के साथ उसी मकान में ठहरती थी। उसके साथ एक केयरटेकर व वाहन चालक नियाज भी रहता था। डीआईजी ने बताया कि निखत के लिए सभी व्यवस्थायें सपा नेता फराज खान करता था। जेल के कुछ अफसरों को नकदी व महंगे गिफ्ट भी फराज खान ने ही भिजवाये थे। कुछ और नेताओं के नाम सामने आये हैं। उनकी तलाश जारी है। डीआईजी डाॅ मिश्रा ने बताया कि जेल अधिकारियों और कर्मचारियों के तार इस कांड में जुडे हैं। पूंछताछ को उन्हें भी बुलाया जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही तय है। सभी साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं। जेल में ये सब खेल नकदी और गिफ्ट के लोभ में मिलीभगत से किया गया है। पूंछताछ में फराज का नाम आने पर उसे दबोचा गया है। एसपी वृन्दा शुक्ला ने बताया कि निखत और परिजनों ने जिले में कई जगह सम्पर्क किया है। जनवरी माह में 25 दिन और फरवरी माह में नौ दिन अब्बास अंसारी से मिलने जेल पहुंची थी। आरोपी पुलिस कर्मियों को निलम्बन अवधि में अलग-अलग जगह सम्बद्ध किया गया है।
उन्होंने बताया कि निखत और ड्राइवर नियाज से एसटीएफ और एसआईटी समेत तीन टीमों ने पूंछताछ की है। अब्बास को जेल से फरार कराने की साजिश थी। रविवार देर रात फराज खान की गिरफ्तारी को कर्वी कोतवाली पुलिस ने उसके घर में छापेमारी की थी। फराज के न मिलने पर पुलिस उसके पिता मुन्ने खां को पकड लाई थी। नतीजतन फराज खान पुलिस की गिरफ्त में आ गया।


No comments:
Post a Comment