नायब तहसीलदार-ईओ की मौजूदगी में अतिक्रमण न करने के निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। मानिकपुर नगर में सड़कों में अतिक्रमण करने वालों पर चला प्रशासन का डंडा। सड़क में कब्जा किये लोगों का सामान हटवाया एवं पटरी में कब्जा किये दुकानदारों की गुमटी हटाई। अवैध अतिक्रमण न करने के कडे निर्देश दिये।
मंगलवार को मानिकपुर तहसीलदार विवेक कुमार की अगुवाई में अधिशाषी अधिकारी राम आशीष वर्मा ने नगर पंचायत के कर्मचारियों व कोतवाली पुलिस के साथ कस्बे के गुरौला रोड, सुभाष नगर, शास्त्री नगर, आर्य नगर, गांधी नगर व पटेल नगर मोहल्ले में मुख्य बाजार में ठेलिया, गुमटी व दुकानदार सामान लगा कर सड़क की पटरी में अवैध रूप से कब्जा किये लोगों का कब्जा हटवाकर सड़कें खाली कराई गई है। सभी को निर्देश दिये कि दुबारा सड़क में कब्जा न करें। अन्यथा उनके ऊपर जुर्माना के साथ सामान जब्त कर लिया जाएगा।
इस पूरे मामले में नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी राम आशीष वर्मा का कहना है कि एसडीएम मानिकपुर प्रमेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश के बाद नायब तहसीलदार, कोतवाली के साथ कस्बे के अंदर रोड के किनारे दुकानदारों के अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया है। सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी दोबारा रोड किनारे अतिक्रमण न करें अन्यथा की स्थिति में उन पर जुर्माना और करवाई की जाएगी।


No comments:
Post a Comment