माकपा ने की अन्यायपूर्ण बजट वापस लेने की मांग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 28, 2023

माकपा ने की अन्यायपूर्ण बजट वापस लेने की मांग

नायब तहसीलदार को सौंपा राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। माकपा के जिला सचिव रुद्र प्रसाद मिश्र की अगुवाई में माकपाइयों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए केन्द्रीय बजट को लेकर राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार रामानन्द मिश्रा को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि केन्द्रीय बजट की मीडिया तारीफ कर रहा है। हकीकत में बजट में ऐसा कुछ नहीं है।  मंगलवार को माकपा के जिला सचिव रुद्र प्रसाद मिश्र की अगुवाई में माकपाइयों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे। यहां प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार रामानन्द मिश्रा को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि मनरेगा का पिछले साल का बजट 89 हजार करोड रुपये था। वित्तीय वर्ष के लिए


सिर्फ 60 हजार करोड रुपये है। ग्रामीण विकास क्षेत्र में कृषि बजट 124 हजार करोड से घटाकर 115.531 करोड रुपये कर दिया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा में पिछले साल 15550 करोड से घटाकर 13625 करोड किया है। फर्टीलाइजर अनुदान में पिछले साल 225 हजार करोड रुपये घटाकर 175 हजार करोड कर दिया है। रासायनिक खाद के दाम में भारी बढोत्तरी की गई है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में 10433 करोड से घटाकर 7150 करोड कर दिया है। ग्रामीण रोजगार के लिए 153.525 करोड से घटाकर 104.174 करोड कर दिया है। किसान सम्मान निधि में 60 हजार करोड रुपये आवंटित किये हैं। जबकि वास्तविक जरूरत 72 हजार करोड रुपये की होगी। 

उन्होंने ज्ञापन में कहा कि प्रधानमंत्री सिंचाई योजना में पिछले साल 21954 करोड से घटाकर 10787 करोड रुपये ही आवंटित किये हैं। अन्याय पूर्ण बजट के खिलाफ माकपा जिला कमेटी ने मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन कर अन्यायपूर्ण आवंटन को वापस लेने की मांग की है। ज्ञापन देने में का अजय सिंह, सुरेन्द्र सिंह, शिवम द्विवेदी, रामसहाय सिंह, रामप्रताप विश्वकर्मा, राकेश कुमार आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages