कृषि विश्वविद्यालय और दीनदयाल शोध संस्थान मिलकर करेंगे कृषि विकास - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 28, 2023

कृषि विश्वविद्यालय और दीनदयाल शोध संस्थान मिलकर करेंगे कृषि विकास

समझोता पत्र पर किए गए हस्ताक्षर

बांदा, के एस दुबे । सोमवार को राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय एवं दीनदयाल शोध संस्थान, चित्रकूट द्वारा निर्णय लिया गया कि बुन्देलखण्ड के ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने व उनकी दक्षता में वृद्धि तथा अनुसूचित जाति, जनजाति समुदाय के विकास के लिए मिलकर कार्य किया जायेगा। इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डा. नरेन्द्र प्रताप सिंह व दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन द्वारा समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये।
दीनदयाल शोध संस्थान पद्म विभूषित राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख द्वारा स्थापित संगठन है जो ग्रामीण विकास के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य देश के अनेक हिस्सों में कर रहा है। विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों व बुन्देलखण्ड के नव
कार्यक्रम में मौजूद अतिथिगण व अन्य

युवा वर्ग जो कृषि क्षेत्र में स्वरोजगार करना चाहते हैं, इस समझौते के माध्यम से उन्हे लाभ प्राप्त हो सकेगा। साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा विकसित व संस्तुत तकनीकियों को ग्रामीणांचल तक पहुंचाने में आसानी हो सकेगी। समझौता पत्र हस्ताक्षर के अवसर पर मंच पर दीनदयाल शोध संस्थान के अध्यक्ष, वीरेन्द्रजीत सिंह, प्रधान सचिव अतुल जैन, सतना के सांसद गणेश सिंह, दीनदयाल शोध संस्थान के सचिव वसंत पण्डित, पदमश्री उमाशंकर पाण्डेय, केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इम्फाल के कुलपति डा. अनुपम मिश्रा, ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट के पूर्व कुलपति डा. एनसी गौतम, वर्तमान कुलपति डा. भरत मिश्रा, प्रसार निदेशालय, कृषि विश्वविद्यालय बांदा के सह निदेशक प्रसार, डा. नरेन्द्र सिंह तथा गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages