शहर के खाईंपार मुहल्ले में हुई घटना
आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा, अस्पताल से भागा
बांदा, के एस दुबे । पत्नी के तलाक के मुकदमे से परेशान दामाद रविवार की रात ससुराल जा पहुंचा। वहां पर मौजूद पत्नी, सास और सास की जेठानी पर पेचकस से ताबड़तोड़ वार करते हुए गोद डाला। इससे तीनो लोग लहूलुहान हो गए। शोरशराबा सुनकर मुहल्ले पड़ोस के लोग पहुंचे तो आरोपी ने उन्हें भी पेचकस से गोदने की धमकी देकर ठंडा कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पत्नी के भाइयों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जेठानी को कानपुर रेफर कर दिया। अस्पताल से आरोपी भी भाग निकला। घायल मां-बेटी का कहना है कि पुलिस चाहती तो उसे कस्टडी में ले लेती। लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया।
![]() |
| जिला अस्पताल में भर्ती घायल मां-बेटी |
शहर के खाईंपार मुहल्ला निवासी राबिया पत्नी चांद अली ने अपनी बेटी अलीशा की शादी शहर के खूंटी चैराहा मुहल्ला निवासी सुल्तान पुत्र रफीक के साथ की थी। कुछ दिन तक तो अलीशा ठीकठाक रही। इसके बाद पति उसे प्रताड़ित करने लगा। मारपीट कर गाली-गलौज करने लगा। इसी से परेशान होकर अलीशा एक वर्ष से अपने मायके में रहने लगी। अलीशा उसके साथ नहीं जाना चाहती। इस पर उसने तलाक का वाद दायर कर दिया है। दो-तीन तारीखें पड़ीं, उन तारीखों में सुल्तान हाजिर भी नहीं हुआ। रविवार की दोपहर सास बबली अपनी बहू से मिलने आई और समझौता करने की बात कहने लगी। इस पर अलीशा ने उसे समझौता करने से मना कर दिया। घर पहुंची सास बबली ने अपने बेटे सुल्तान को बताया। रात को सुल्तान सूना मौका पाकर अपनी ससुराल खाईंपार पहुंच गया। पहले उसने पत्नी अलीशा (22) पर पेचकस से हमला कर दिया। उसके सिर पर कई पेचकस मारे, इससे वह लहूलुहान हो गई। बेटी को पिटता देख मां राबिया (35) और बड़ी मां बानो (45) पत्नी परवेज बचाने आई तो उन्हें भी पेचकस से गोद डाला। इससे सभी लोग लहूलुहान हो गईं। मुहल्ले पड़ोस के लोग दौड़े, लेकिन सुल्तान ने उन्हें भी पेचकस से गोदने की धमकी दी, जिससे मुहल्ले पड़ोस के लोग भी ठिठक गए। सूचना पाकर अलीशा के भाई अरमान और परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। हमला करके भाग रहे सुल्तान को दबोच लिया, कोतवाली ले गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस सुल्तान को भी अस्पताल ले आई थी। कुछ देर रुकने के बाद वह अस्पताल से भाग निकला। डाक्टरों ने बानो की हालत देख उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। घरवालों ने बानो को झांसी में भर्ती कराया। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। इधर, कोतवाली प्रभारी श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि फिलहाल तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
अस्पताल में असुरक्षित हैं मां-बेटी
बांदा। ससुराल में दामाद ने मां-बेटी समेत तीन लोगों पर पेचकस से हमला कर दिया। इससे सभी लोग घायल हो गईं। राबिया और उसकी बेटी अलीशा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। भर्ती के दौरान दोनो मां-बेटी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं। अलीशा का कहना है कि उसके भाइयों ने सुल्तान को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस चाहती तो उसे गिरफ्तार कर लेती। लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया। वह अस्पताल से भाग गया। अब उन्हें यह भय सता रहा है कि अस्पताल में कहीं उनकी हत्या न कर दी जाए। क्योंकि जब मुहल्ले के लोगों को सुल्तान ने धमकी देकर शांत करा दिया था तो मरीजों के तीमारदार भी बोलने को तैयार नहीं होंगे।


No comments:
Post a Comment