केन्द्रीय विद्यालय के लिए जल्द चिन्हित करें भूमि: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 22, 2023

केन्द्रीय विद्यालय के लिए जल्द चिन्हित करें भूमि: डीएम

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में केन्द्रीय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक केंद्रीय विद्यालय परिसर में हुई। पूर्व बैठक की समीक्षा सत्र 2023-24 में नए प्रवेश, बोर्ड परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था/पुलिस की तैनाती, विद्यालय में रिक्त पदों पर आगामी सत्र में शिक्षण कार्य को अनुबंधित अध्यापकों का पैनल तैयार करना, विद्यालय के स्थाई भवन निर्माण को भूमि का हस्तांतरण, विद्यालय भवन में छतो के टपकने, बहुउद्देसीय हाल की छत के टूटने तथा दरवाजे खिड़कियों के टूटने पर मरम्मत कार्य, विद्यालय कक्षा कक्ष के आंतरिक व्हाइटवॉश एवं रंग रोगन के कार्य की जानकारी ली। 


बुधवार को जिलाधिकारी ने बहुउद्देसीय सभागार की एस्बेस्टेस शीट की मरम्मत, कंप्यूटर लैब के लिए फर्नीचर क्रय करने की अनुमति, गेट के पास दोनों तरफ फुटपाथ पर इंटरलॉकिंग ब्रिक्स से पक्का फुटपाथ बनाने का कार्य आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने नये प्रवेश के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो सीटे छूट जाती हैं उसका पेपर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराकर कराएं। बोर्ड परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में उन्होंने कहा कि परीक्षा पारदर्शिता और शुचिता पूर्ण होनी चाहिए। किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। 

जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि विद्यालय भवन में छतो के टपकने बहुउद्देसीय हाल की छत के टूटने तथा दरवाजे खिड़कियों के टूटने पर मरम्मत कार्य व विद्यालय के कक्षों के व्हाइटवॉश रंग रोगन एवं बहुउद्देसीय सभागार के एसबेस्ट्रेस सीट की मरम्मत आदि अलंकार योजना के तहत आई धनराशि से कराएं। मानविकी वर्ग के लिए दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनाए गए। जिसमें जिलाधिकारी ने कार्य की प्रगति के बारे में व फर्नीचर के बारे में जानकारी ली। टॉयलेट, हैंडपंप, सोलर पैनल के लिए जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी इसका सर्वे कराकर सुनिश्चित कराएं। न्यू केंद्रीय विद्यालय के लिए जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार को निर्देश दिया कि इसके लिए जमीन चिन्हित करें। जिससे निर्माण हो सके। इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार ने आभार जताया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी, राजकीय बालिका विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पुष्पा वर्मा, नायब तहसीलदार आरएन मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र स्वरूप, चित्रकूट इंटर कॉलेज के प्राचार्य रणवीर सिंह चैहान आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages