आधुनिकता के दौर में चिडियों को बचाने की पहल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 28, 2023

आधुनिकता के दौर में चिडियों को बचाने की पहल

जिलाधिकारी को युवा विकास समिति ने सौपे घोसलें, मांगा सहयोग 

फतेहपुर, शमशाद खान । आधुनिकता के चलते शहरों से गायब हो रही चिड़ियों को बचाने के लिए युवा विकास समिति ने एक और पहल करते हुए जिलाधिकारी श्रुति को घोंसला देकर चिडियो को बचाने के प्रयास के लिए सहयोग किये जाने की माग किया। बताते चले कि दो दशक पहले तक घरों की मुंडेर और कोटरों में गौरैया की चहचहाहट सुनाई पड़ती थी, लेकिन आज के घरों में उसके रहने की जगह बाकी नहीं रह गई है। चिड़ियों को बचाने के लिए युवा विकास समिति लगातार प्रयास कर रही है संगठन द्वारा गर्मियों में भी पशु-पंछी के लिये पानी की

डीएम को घोसले सौपते संगठन के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा।

व्यवस्था शहर मे जगह-जगह की गई थी। इस बार भीषण गर्मी में चिड़ियों को बचाने के लिए लकड़ी से बने घोंसला देकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। समिति अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि आने वाले समय में संगठन द्वारा सभी शहर के पार्कों में घोंसले लगाए जाएंगे और जनपदवासियों को जागरूक किया जाएगा ताकि वह भी अपने घरों में ऐसे घोंसला लगाकर चिड़ियों को बचाने की मुहिम में सहयोग करें। इस मौके में संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी, आचार्य रामनारायण, मुकेश, अमन दिक्षित, श्याम तिवारी, विकास, सुमित, मंगल, नितेश त्रिवेदी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages