354 बच्चों को खिलाई अनुराग ने चिकनपॉक्स की खुराक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 28, 2023

354 बच्चों को खिलाई अनुराग ने चिकनपॉक्स की खुराक

फतेहपुर, शमशाद खान । डॉ. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में यूथ आइकॉन डॉ. अनुराग श्रीवास्तव द्वारा अनवरत चलाये जा रहे चिकनपॉक्स बचाव महाभियान के क्रम में गांधी स्मारक प्राथमिक विद्यालय पुरानी बिंदकी के 54, प्राथमिक विद्यालय ललौली रोड नगर क्षेत्र के 50, प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर मलवा के 65, प्राथमिक विद्यालय चक मोहद्दीनपुर के 80, उच्च प्राथमिक विद्यालय छीछा खजुहा के 105 बच्चों को चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि वितरित की गई। साथ ही सभी बच्चों

बच्चो को चिकनपॉक्स की खुराग खिलाते डा. अनुराग श्रीवास्वत।

को स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु पालीथीन के प्रयोग को रोकने के लिये इकोब्रिकस बनाने एवं जलसंरक्षण तथा इस बार होली में होलिका दहन हेतु लकड़ी के स्थान पर उपले के प्रयोग हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका तिवारी, अनुपम ओमर, कृष्णमोहन पांडेय, लतापुरी गोस्वामी, निर्मला सिंह भदौरिया एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकायें सहित प्रमुख सहयोगी समाजसेवी मोना ओमर उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages