आर्था मेगा स्वाथ्य कैम्प में मरीजों का हुआ इलाज - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 26, 2023

आर्था मेगा स्वाथ्य कैम्प में मरीजों का हुआ इलाज

फतेहपुर, शमशाद खान । रिद्धिमा पॉलीक्लिनिक एंड ऑर्था केयर सेंटर में मेगा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें एक सैकड़ा से अधिक हड्डी रोग से ग्रसित रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें चिकित्सकीय सलाह दी गई। शिविर में डॉ आदित्य बाजपेई ने बताया कि पॉलीक्लिनिक में आर्था से संबंधित सभी तरह के मरीज़ों का इलाज जिसमे प्लास्टर, सामान्य ऑपरेशन, एवं प्लास्टर की सुविधाओं के अलावा एवं घुटनों कूल्हों के प्रत्यारोपण की व्यवस्था उपलब्ध है। साथ बताया कि मांस पेशियों की समस्याओ एव सामान्य रोगियों के लिए ओपीडी की भी व्यवस्था है।

कैंप में मरीज का इलाज करते चिकित्सक।

बताया कि स्वाथ्य कैम्प के माध्यम से हड्डियों एव मांसपेशियों से सम्बंधित एक सैकड़ा से अधिक मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें चिकित्सकीय सलाह दी गयी है। बताया कि पाली क्लीनिक की ओर से अगला स्वास्थ्य कैम्प अप्रेल माह में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने रोगियों से कैंप ओआ लाभ लेने के लिये समय से रजिस्ट्रेशन कराये जाने का आह्वान किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages