माँ डायग्नोस्टिक साबित होगा मील का पत्थर : पूर्व मंत्री - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 24, 2023

माँ डायग्नोस्टिक साबित होगा मील का पत्थर : पूर्व मंत्री

फतेहपुर, शमशाद खान । ज्वालागंज बस स्टैंड के पास मां डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान पूर्व मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि किसी बीमारी के सही इलाज के लिये उसकी जांच जरूरी है। जांच के जरिए डॉक्टर बीमारी के सही लक्षण व बीमारी की स्थिति का अंजादा लगा लेते हैं इससे रोगियों को बेहतर इलाज भी मिलता है और रोगियों को उनकी समस्याओं से जल्द निजात भी मिल सकती है।

सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन करते पूर्व मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह।

उन्होंने बताया कि माँ डायग्नोस्टिक सेंटर में आधुनिक मशीनों एव कुशल चिकित्सको व मेडिकल टीम के जरिए कलर अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, एक्सरे, डिजिटल एक्सरे एव खून की जांच व पैथालाजी सम्बन्धित अन्य सभी तरह की जांच कम कीमत पर होगी। इस मौके पर सत्यनाम, मनीष सिंह, मोहम्मद अयूब अहमद, अंबर जाफरी, मंजर यार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages