बांदा, के एस दुबे । शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित हो रही हाईस्कूल एवं इंटर बोर्ड परीक्षाओं के दौरान सख्ती बरती जा रही है। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले छात्र और छात्राओं की सघन तलाशी लेने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है। इसके साथ ही मोबाइल या फिर किसी भी तरह की डिवाइस भी परीक्षा केंद्र में ले जाने पर पहले ही पाबंदी लगा दी गई थी।
![]() |
| परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने जातीं डीएम दीपा रंजन, साथ में एसपी अभिनंदन |
बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सचल दल लगातार निगरानी कर रहे हैं। समय-समय पर परीक्षा केंद्रो में पहुंचकर चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। मंगलवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने क्लास में जाकर निगरानी की। इसके साथ ही मातहत अधिकारियों को निर्देशित किया है कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। परीक्षा केंद्र में कक्ष निरीक्षकों से भी जिलाधिकारी ने बातचीत कर हाल जाना। जिलाधिकारी दीपा रंजन के साथ पुलिस अधीक्षक अभिनंदन भी परीक्षा केंद्रों की निगेहबानी करते हुए नजर आए।


No comments:
Post a Comment