कक्षा आठ के छात्रों का केक खिलाकर मुंह कराया मीठा
फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के मसवानी मुहल्ला स्थित फजलुर रहमान इंग्लिश स्कूल में रविवार को फेयरवेल पार्टी (विदाई समारोह) का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं का केक काटकर मुंह मीठा कराया गया। विदाई समारोह के दौरान सभी छात्र-छात्राओं की आंखे नम हो गई। सभी ने विद्यालय में गुजारे पलों को याद किया।
![]() |
| फेयरवेल पार्टी के दौरान बच्चों को विदाई देता विद्यालय परिवार। |
छात्रों में आलिया सलीम, अलशिफा आमिर, जिकरा आरिफ, रिफत, रीतिका, जैनब, इकरा खान, उम्मेहानी, तमन्ना, अरीबा इकबाल, हुरीन, मो. रजा, मो. अदनान, नबील अंसारी ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिनमें स्कूल छोड़ने का दर्द बयां किया और बताया कि स्कूल हमारे जीवन का उजाला है। प्रबंधक मो. नसीम खां ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और प्रिसिंपल सैय्यद निदा खां ने बच्चों को दुआ दी। छात्रों को हर तरह की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की प्रेरणा भी दी। कार्यक्रम में मो. शाहिद, मो. काशिफ, कक्षा अध्यापक सीमा खां के अलावा अन्य अध्यापक रजिया बेगम, हर्षिता तिवारी, वंदना अवस्थी उपस्थित रहीं।


No comments:
Post a Comment