बाईपास निर्माण की नहीं है सरकार के पास कोई योजना: विधायक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 22, 2023

बाईपास निर्माण की नहीं है सरकार के पास कोई योजना: विधायक

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। समाजवादी पार्टी के कर्वी विधायक अनिल प्रधान ने विधानसभा के पहले सत्र में जिले के खोह से देवांगना बाईपास तथा खोह से भरतकूप लिंकरोड के निर्माण का मुद्दा सदन में उठाया। सदन ने विधायक को बताया कि बाईपास निर्माण की कोई योजना लोनिवि में नहीं है। बुधवार को विधायक अनिल प्रधान के विधानसभा के प्रथम सत्र में खोह से देवांगना बाई पास तथा खोह से भरतकूप लिंकरोड के निर्माण को सदन को बताया था। उन्होंने कहा कि जनहित में इन मार्गों का निर्माण अतिआवश्यक था। इन मार्गों के निर्माण से आये दिन होने वाले हादसों और


जाम की समस्या से निजात मिल सकती है। सरकार की दमनकारी नीतियों और प्रशासनिक उदासीनता से जिले के अधिकारियों ने इन मार्गों की कोई आवश्यकता न होने की सूचना सदन को भेजी है, जबकि विधायक ने इन मार्गों के निर्माण को जनहित के लिए जरूरी बताया है। विधायक ने बताया कि लोनिवि के राज्यमंत्री बृजेश सिंह की ओर से उत्तर मिला है कि इन मार्गों के निर्माण की कोई योजना लोनिवि में नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages