ओपन जिम का शुभारंभ
कानपुर, संवाददाता - आज केशव मधुवन वाटिका केशव नगर में श्री जयराम दुबे जी की अध्यक्षता में ईश्वर प्रेम आश्रम की संचालिका आदरणीय प्रतिमा दीदी ने मंत्रोच्चारण व दीप प्रज्ज्वलित कर ओपन जिम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर माननीय भूपेश अवस्थी प्रभारी श्रम प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश व कौशल किशोर दीक्षित पूर्व भा. ज. पा. नगर अध्यक्ष ने नारियल तोड़ कर विधिवत सनातनी संस्कृति के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की।
प्रतिमा दीदी ने ओपन जिम की सफलता की शुभकामनाएं देते हुए समिति के प्रयासों की सराहना की एवम सभी से अपने अपने स्वास्थ के प्रति सचेत रहने के लिए प्रेरित किया। भूपेश अवस्थी जी ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज व राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। हम सभी को अपनी दिन चर्या व खानपान में शात्विकता अपनाने की आवश्यकता है। महासचिव राजेन्द्र अवस्थी ने कहा कि आज का नवयुवक आधुनिक व्यायाम पद्धति की ओर आकर्षित है इसी को ध्यान में रखते हुए ओपन जिम लगाने का प्रयास किया गया जिससे कुछ समय मोबाइल और
लैपटॉप से हटा कर शरीर को स्वस्थ बनाने व मानसिक तनाव को कम करने में नवयुवक व्यय कर सके। इस अवसर पर श्री श्याम बिहारी शर्मा, वी के दीक्षित, पी के त्रिपाठी, श्री राम उत्तम,राज कुमार शर्मा, रोशन लाल वर्मा, चंद्रभूषण मिश्रा, राजेश्वरी दुबे, पूनम, जया त्रिपाठी, रेनू अवस्थी, मोहनी बाजपेई, मुन्नी अवस्थी, मीरा त्रिपाठी,पिंकी, वंदना आर्या,विनीता दीक्षित, आदि उपस्थित रही।



No comments:
Post a Comment