एसपी के निर्देश का असर:11 लोगों के कब्जे से 98 लीटर महुआ शराब-78 क्वार्टर देशी शराब बरामद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, March 6, 2023

एसपी के निर्देश का असर:11 लोगों के कब्जे से 98 लीटर महुआ शराब-78 क्वार्टर देशी शराब बरामद

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। होली पर्व के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर पुलिस ने 11 लोगों के कब्जे से 98 लीटर महुआ शराब व 78 क्वार्टर देशी शराब, एक भट्ठी एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। सोमवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीतापुर चैकी के दरोगा शौकत खां की टीम ने राजाराम पुत्र शंकर निवासी भंभई के कब्जे से 28 क्वार्टर देशी शराब के साथ दबोचा है। बरगढ थाने के दरोगा कृपानन्दन शर्मा की टीम ने तिलकधारी पुत्र रामआसरे वर्मा निवासी कुरियाडीह थाना बरगढ़ के कब्जे से 15 लीटर महुआ बरामद कर गिरफ्तार किया है। बरगढ थाने के दरोगा प्रभूनाथ यादव की टीम ने जीतेन्द्र पुत्र रामविशाल निवासी डीह का पुरवा मजरा हरदीकला थाना बरगढ़ के कब्जे से 15 क्वार्टर देशी शराब के साथ दबोचा है। 


बरगढ थाने के दरोगा राजकुमार की टीम ने निराशा दीपांकर उर्फ निराशा पत्नी राजू निवासी गजाधर का पुरवा थाना बरगढ़ के कब्जे से 13 लीटर महुआ शराब बरामद कर गिरफ्तार किया। सरधुवा थाने के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह की टीम ने बिलपतिया पत्नी छोटवा, सुन्ता पत्नी सोन्ना निवासी खोपा थाना सरधुवा के कब्जे से 20-20 लीटर महुआ शराब के साथ दबोचा है। रैपुरा थाने के दरोगा रमेश सिंह यादव की टीम ने मूलचन्द्र पुत्र छोटेलाल गुप्ता निवासी देवकली थाना रैपुरा के कब्जे से दस लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। राजापुर थाने के दरोगा काशीनाथ यादव की टीम ने इन्द्र कुमार पुत्र हुबलाल निवासी कुसियापुरवा मजरा पराको थाना राजापुर के कब्जे से बीस क्वार्टर देशी शराब के साथ दबोचा है। मऊ थाने के दरोगा मेवालाल मौर्य की टीम ने मोनू पासी पुत्र बहबल अदालती निवासी बम्बुरी के कब्जे से दस  लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। मऊ थाने के दरोगा विजय बहादुर यादव की टीम ने रामसिंह पुत्र रामलोचन निवासी नीबीं के कब्जे से 15 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। मऊ थाने के दरोगा विपिन कुमार मिश्रा की टीम ने गोकुल प्रसाद हरिजन पुत्र भैरव प्रसाद निवासी नीबीं के कब्जे से दस लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। सभी को आबकारी अधिनियम में चालान किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages