होली की तैयारी पूरी, 779 स्थानों पर जलेगी होली - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, March 6, 2023

होली की तैयारी पूरी, 779 स्थानों पर जलेगी होली

चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहेगी पुलिस

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। होलिका दहन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। जिले में 779 स्थानों पर होलिका दहन होगा। कोई नई परम्परा नहीं डाली जायेगी।होलिका दहन के बाद बुधवार को सवेरे रंगों का त्योहार मनाया जायेगा।बाजार में लोग रंग, अबीर, गुलाल खरीद रहे है।स्कूलों में पहले ही बच्चे रंगों से सराबोर हो चुके हैं। सोमवार को जिले में 779 स्थानों पर होलिका दहन की तैयारी हो चुकी है।अकेले शहर में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर मोहल्लों छोटे-छोटे बच्चे लकड़ी लेकर होलिका स्थल पर जमा कर रहे हैं। महंगाई के चलते इस बार होली स्थलों पर लकड़ियों के ढेर कम नजर आ रहे हैं। लकड़ी के स्थान पर झाड़ी व कांटे अधिक देखने को मिल रहे हैं। 


शहर के गोला बाजार में बुजुर्गों ने बच्चों का सहयोग कर लकड़ी काफी मात्रा में एकत्र करा ली है। यही हाल शंकर बाजार व धुस मैदान का भी है। हरे पेड़ों की कटाई में प्रतिबन्ध होने से ग्रामीण  क्षेत्रों की होलिका में भी मोटी लकड़ी का अभाव है। इसके बावजूद मोहल्ले के बच्चों में जबरदस्त उत्साह है। इसके अलावा स्कूल-कालेजो में छात्रों ने एक दिन पूर्व ही रंग-गुलाल से एक-दूसरे के चेहरे रंग दिये। विद्यालय अवकाश होते ही होली का दौर चला। बुधवार को होली से सराबोर होने की तैयारियां की जा रही हैं। जगह-जगह पर डीजे व मटकी टांगी जायेगी। होरियार ठंडई-भांग पिलाने की भी तैयारी किये हैं तो कुछ लोगों ने दारु की भी व्यवस्था कर रखी है। अभिजात्य वर्ग की महिलाओ ने मुम्बई की तर्ज पर होली मनाने का कार्यक्रम रखे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages