सम्मेलन में मजदूरों की उपेक्षा पर दिखा गुस्सा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, March 1, 2023

सम्मेलन में मजदूरों की उपेक्षा पर दिखा गुस्सा

मजदूरों को राहत नहीं, उल्टा संघर्ष का करना पड़ रहा सामाना

बांदा, के एस दुबे । कताई मिल मजदूर मोर्चा और निर्माण मजदूर यूनियन का वार्षिक सम्मेलन कताई मिल गेट नंबर तीन पर आयोजित किया गया। अध्यक्षता अशेाक कुमार पांडेय ने की। एक्टू के राज्य कार्यकारिणी सदस्य कामरेड रामप्रवेश यादव ने कहा कि मोदी राज्य में मजदूरों समेत मेहनत कर जनता के अच्दे दिन तो नहीं आए, उल्टे मजदूरों के संघर्षों से प्राप्त सामाजिक सुरक्षा और उनकी जीवन के कल्याण के लिए बनाए गए श्रम कानून को खत्म करके गुलाम के प्रति चार श्रम संहिताएं बना दी गई हैं।

सम्मेलन में मौजूद यूनियन के पदाधिकारी व सदस्यगण

कामरेड श्री यादव ने कहा कि मजदूरों ने संघर्ष के बल पर आठ घंटे का दिन और स्थाई रोजगार का अधिकार प्राप्त किया था। मोदी राज में सभी अधिकार छीनकर मजदूरों को गुलामी की जंजीर में कैद किया जा रहा है। कामरेड यादव ने कहा कि निर्माण मजदूरों के कल्याण के लिए बनाए गए बीओसी बोर्ड को दंतविहीन कर दिया गया है। धीरे-धीरे उसे खत्म करने की ओर मोदी सरकार बढ़ रही है। भवन मालिकों से दलाली चल रही है और मजदूरों के स्वास्थ्य, आवास समेत तमाम कल्याणकारी योजनाओं को खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कताई मिल समेत सभी सार्वजनिक इकाइयों को चलवाने की बजाय कौड़ियों के भाव अपने चहेतों को बेचने का काम किया जा रहा है। विरोध करने वाली आवाज को बुल्डोजर से दबाया जा रहा है। कामरेड ने कहा कि योगी का बुल्डोजर उत्तर प्रदेश में गरीबों, मजदूरों पर कहर बरसा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी राज्य फासिस्ट राज्य में बदल गया है। संविधान लोकतंत्र और कानून राज्य पूरी तरह से खात्मा हो गया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र संविधान की रक्षा के लिए किसानों, मजदूरों, मेहनतकश को मिलकर एक नई आजादी के लिए आगे बढ़कर लड़ाई लड़नी होगी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए कामरेड श्ज्ञिवकुमार मिश्र ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम सबको एक होकर लड़ाई लड़नी होगी। सम्मेलन के अंत में कताई मिल मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष रामप्रवेश यादव एवं मंत्री शिवकुमार को बनाया गया। इसके साथ ही निर्माण मजदूर यूनियन में अध्यक्ष राजबहादुर वर्मा और मंत्री रामप्रवेश यादव को बनाया गया। सम्मेलन में विश्वकुमार, रामनरेश, गया प्रसाद, देवकुमार, महेंद्र वर्मा, रामचंद्र यादव, विजय कुमार, बब्बू खां, राजेंद्र प्रसाद, राधा, फूला देवी, दन्ना, कल्लू, बासदेव, विजय सिंह, राजकुमारी, भगवानदीन, शिवपूजन, ओमप्रकाश, शिवगोपाल आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages