श्रीकृष्ण जन्म की लीला सुनकर श्रद्धालु हुए भावविभोर
नरैनी, के एस दुबे । श्रीकृष्ण जन्म लीला की कथा सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। कथा व्यास ने बताया कि तमाम अधर्मियों का विनाश करने के लिए श्रीकृष्ण ने अवतार लिया था। कस्बा के राजनगर मुहल्ला निवासी सेवानिवृत्त सींचपाल राजबहादुर अवस्थी के आवास में आयोजित श्री मद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा के चैथे दिन श्री वृंदावन धाम से पधारे कथा व्यास पं राम नरेश शास्त्री ने मंगलवार को श्री कृष्ण जन्म व नंदगांव की कथा का सुंदर वर्णन किया जिसे सुनकर सभी उपस्थित श्रोता मंत्रमुग्ध होकर नाच उठे। कथा व्यास ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने अपने भक्तों का उद्धार करने और पृथ्वी को दैत्य शक्तियों से मुक्त करने के लिए अवतार लिया था। उन्होंने कहा कि पृथ्वी में जब जब धर्म की हानि होती है तब तब भगवान अवतार लेते हैं। बताया कि भगवान की
![]() |
| श्रीकृष्ण जन्म की कथा का बखान करते पंडित रामनरेश शास्त्री |
लीला वे स्वयं समझ सकते हैं जब भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ तो आतताई कंस की जेल के सभी दरवाजे स्वतः खुल गए और श्री कृष्ण गोकुल पहुंच गए। संगीतमई जन्मोत्सव की संजीदगी भरी कथा सुनकर सभी श्रद्धालु खुशी से नाच उठे। कथा परीक्षित राज बहादुर अवस्थी और उनकी धर्म पत्नी प्रेम रानी ने भगवान के जन्मोत्सव पर कथा पांडाल को सुंदर वस्तुओं और फूलों द्वारा सजाकर मनमोहक बनाया था। सभी श्रद्धालुओं को माखन मिश्री का प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर सुशील अवस्थी, आदित्य, वीरू, यश सहित लगभग एक सैकड़ा श्रद्धालु उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment