50 लीटर कच्ची,68 क्वार्टर देशी शराब बरामद
चित्रकूट,सुखेन्द्र अग्रहरि। आगामी होली त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण एवँ बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 7 अभियुक्तों के कब्जे से 50 लीटर कच्ची व 68 क्वार्टर देशी शराब, 3 भट्टी एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद की। प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना मऊ पुलिस टीम ने अभियुक्ता मैकी देवी पत्नी रामआसरे निषाद निवासी बराछी तथा धिरजिया पत्नी मूलचन्द्र निवासी बराछी थाना मऊ को 15-15 लीटर कच्ची शराब, 1-1 अदद भट्टी व शराब बनाने के उपकरण के साथ तथा दयाशंकर निषाद पुत्र श्रीपत निवासी बराछी थाना मऊ को 10 लीटर कच्ची शराब महुआ निर्मित, 1 भट्टी व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान थाना मऊ उप निरीक्षक बालकिशुन, मेवालाल मौर्या, आरक्षी नागेश कुमार, जुबेर, राहुल कुमार, भरतलाल, महिला आरक्षी मनीषा बुनकर, काजल सिंह आदि मौजूद रहे।
इसी प्रकार सीतापुर चैकी के उप निरीक्षक शौकत खां तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त हनुमान पुत्र डब्बा निवासी तीर्थराजपुरी सीतापुर थाना कोतवाली कर्वी को 28 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। मानिकपुर थाना के उप निरीक्षक बल्देव सिंह तथा उनकी टीम द्वारा समरनाथ यादव पुत्र रामलखन यादव निवासी दराई थाना मानिकपुर को 10 देशी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा पहाड़ी थाना के आरक्षी जलील अहमद तथा उनकी टीम द्वारा अवध बिहारी पुत्र ज्ञान सिंह निवासी नोनार थाना पहाड़ी तथा शारदा पटेल पुत्र श्रीपाल निवासी ऐरानमाफी थाना पहाड़ी को 20-20 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के विरुद्ध सम्बन्धित थानों में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये।


No comments:
Post a Comment