अधिवक्ता संघ अध्यक्ष बने शिवनंदन, महासचिव में बराबर का मुकाबला - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, March 6, 2023

अधिवक्ता संघ अध्यक्ष बने शिवनंदन, महासचिव में बराबर का मुकाबला

महासचिव पद पर आम सभा में किया जाएगा निर्णय

अतर्रां, के एस दुबे - सोमवार को अतर्रा तहसील अधिवक्ता संघ के संपन्न हुए चुनाव में शिवनंदन यादव अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। वहीं महासचिव पद पर दो प्रत्याशियों को बरबार मत मिले हैं। इसलिए इसका निर्णय आमसभा में किया जाएगा। पुस्तकालय सचिव पद पर रमेशचंद्र श्रीवास ने जीत हासिल की। इसके अलावा अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव की देखरेख चुनाव अधिकारी सूरज वाजपेयी व सहायक निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, सुशील कुमार गुप्ता ने की।  सोमवार के दिन जजी परिसर में सम्पन्न हुए अतर्रा तहसील के अधिवक्ता संघ चुनाव में शिवनंदन यादव ने 112 मत प्राप्त कर अपने एक मात्र प्रतिद्वंद्वी सन्तोष सिंह को पराजित कर अध्यक्ष पद में विजय प्राप्त की। सन्तोष सिंह को मात्र 53 वोट प्राप्त हुए। जबकि दो मत अनबैलेट पाये



गये। वहीं महासचिव पद के चुनाव में बृजमोहन सिंह राठौर को 64 मत प्राप्त हुए। वहीं नरेन्द्र कुमार शुक्ल को भी समानांतर 64 मत प्राप्त हुए। जबकि दो मत अनबैलेट पाये गये। दोनों प्रत्याशियों को बराबर मत प्राप्त होने पर निर्वाचन अधिकारी सूरज बाजपेई ने बताया कि इल्डर्स कमेटी से परामर्श कर आम सभा में निर्णय लेने के बाद वरिष्ठता क्रम के अनुसार 6-6 माह का कार्यभार का निर्णय लिया जायेगा। पुस्तकालय सचिव के चुनाव में रमेशचंद्र श्रीवास ने अपने प्रतिद्वंद्वी सुनील करवरिया को पराजित कर विजय हासिल की। करवरिया को मात्र 63 मत प्राप्त हुए। जबकि तीन मत अनबैलेट पाये गये। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष में राममोहन गुप्ता, कनिष्ठ उपाध्यक्ष में लखन मिश्रा व विनय मिश्रा तथा कोषाध्यक्ष पद में राजेश सिंह व संयुक्त सचिव प्रशासन में मंगल सिंह व संयुक्त सचिव प्रकाशन पद कुलदीप सिंह के समक्ष्य कोई प्रतिद्वंदी प्रत्याशी न होने के कारण निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। इसी तरह वरिष्ठ सदस्य में राजललन गर्ग, ब्रजेश द्विवेदी कनिष्ठ सदस्य में मनीष गर्ग, राजाराम प्रजापति, अरूण वर्मा भी निर्विरोध चुने गए है। उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता संघ के चुनाव में कुल 172 मतदाता अधिवक्ता हैं, जिनमें से 167 अधिवक्ताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया है। सभी निर्वाचित संघ के पदाधिकारियों को वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद पाण्डेय, अमर सिंह राठौर, मनोज कुमार द्विवेदी, राजेन्द्र कुमार शुक्ल, विनोद तिवारी, अनपत सैनी, कमलेश यादव, जितेन्द्र कुशवाहा, भोला प्रसाद द्विवेदी, शिवमूर्ति, श्यामबाबू गुप्ता आदि अधिवक्ताओं ने बधाई देते हुए खुशी का इजहार किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages