बुंदेलखंड इंसाफ सेना अध्यक्ष ने कैंप लगवाने की मांग की
अब कार्रवाई होने पर आरटीओ कार्यालय के सामने होगा प्रदर्शन
बांदा, के एस दुबे । आरटीओ विभाग के अधिकारियों और कम्रचारियों के द्वारा आए दिन मनमाने तरीके से ई-रिक्शा का चालान और सीज करने की कार्रवाई की जा रही है, इससे गरीब ई-रिक्शा चालकों की रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है। बुंदेलखंड इसाफ सेना के अध्यक्ष एएस नोमानी ने आरटी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मनमानी पर रोक लगाए जाने की मांग की है। इसके साथ ही कैंप लगाकर लाइसेंस आदी बनाए जाने की मांग की है।
![]() |
| कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने आए बुंदेलखंड इंसाफ सेना के पदाधिकारीगण |
जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में एएस नोमानी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से लगातार गरीब ई-रिक्शा चालकों के चालान व रिक्शों को सीज कर काली कमाई कर रहे हैं। आखिर कब तक आरटीओ विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गरीब रिक्शे वालों को कागजों के नाम पर, कभी लाइसेंस के नाम पर, कभी फिटनेस को लेकर, कभी प्रदूषण को लेकर, कभी रजिस्ट्रेशन को लेकर तो कभी नम्बर प्लेट को लेकर बेवजह परेशान किया जायेगा। आखिर जिले में इतनी मनमानी क्यों हो रही है? आरटीओ विभाग गरीब रिक्शे वालों को नियम-कानून के नाम पर परेशान करके उनके घर-परिवार की रोजी-रोटी छीनने का काम कर रहा है। जिलें में कई महीनों से उक्त गरीब ई-रिक्शा चालकों के चालान किये जा रहे हैं। तमाम रिक्शा चालकों के चालान रद्द करके सीज रिक्शों को वापस सौंपा जाए और लाइसेंस आदि के लिये आरटीओ विभाग द्वारा जगह-जगह पर कैम्प लगाकर लाइसेंस जारी करवाने का कार्य सम्पन्न कराया जाए। क्योंकि जागरुकता व शिक्षा की कमी के कारण ही आज ई-रिक्शा चालकों के साथ ज्यादती हो रही है, जिन ई-रिक्शा चालकों के लाइसेंस जारी करनें की बात की जा रही हैं। उनमें ज्यादातर अशिक्षित या तो बहुत ही कम पढ़े-लिखे लोग हैं, जो लाइसेंस के लिये होने वाली परीक्षा को ही पास नहीं कर सकते हैं। चूंकि वह परीक्षा आनलाइन सम्पन्न कराई जाती है, इसलिये अत्यन्त आवश्यक है कि पहले आरटीओ कार्यालय द्वारा एक विशेष अभियान चलाकर उक्त सभी ई रिक्शा चालकों के लाइसेंस जारी करवाए जाएं। इसके बाद आरटीओ कार्यालय ई-रिक्शा चालकों पर कार्यवाही करने के लिये स्वतंत्र होगा। नोमानी ने कहा कि अगर आरटीओ कार्यालय द्वारा अब आगे ई-रिक्शा चालकों के चालान या सीज करने की कार्रवाई करने का प्रयास किया गया तो बुन्देलखण्ड इंसाफ सेना जिले के समस्त ई-रिक्शा चालकों के साथ आरटीओ कार्यालय के सामने वृहद जन आन्दोलन करने पर मजबूर होगी।


No comments:
Post a Comment