बुजुर्गों के बीच पहुंचकर लिया आशीर्वाद, बांटी मिठाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, March 7, 2023

बुजुर्गों के बीच पहुंचकर लिया आशीर्वाद, बांटी मिठाई

फतेहपुर, शमशाद खान । भोजन जन सेवा समिति ने मंगलवार को दोपहर दो बजे भिटौरा रोड जमालपुर मवईया स्थित वृद्धजन आवास पहुंचकर होली मिलन समारोह कार्यक्रम रखा। परिवार से अलग रहने को मजबूर वृद्धजनों को त्योहार भी रुलाते हैं। अपनों से दूर रहने का दर्द और अभावों भरी ज़िन्दगी आसान नहीं है। ऐसे में भोजन जन सेवा समिति के सदस्यों ने होली पर उन्हें अपनेपन का अहसास दिलाया। 

बुजुर्गों के बीच होली का पर्व मनाते समिति के पदाधिकारी।

समिति के लोगों ने वृद्धाश्रम में बुजुर्ग महिलाओं व पुरूषों के साथ अबीर, गुलाल के साथ होली खेली। बुजुर्गों ने जमकर फाग गायन किया और गानों पर थिरके भी। बीच-बीच रंग गुलाल समिति के पदाधिकारियों ने वृद्धजनों के लगाकर सराबोर किया। सभी वृद्धजनों ने इस आयोजन का खूब आनंद लिया। समिति के पदाधिकारियों ने वृद्धजनों को अबीर लगाकर आशीर्वाद लिया। लजीज व्यंजन गुजिया पापड़ चिप्स का भी वितरण किया। इस मौके पर कुमार शेखर, नरेश गुप्ता, शैलेश साहू, रीता सिंह तोमर, साधना चौरसिया, रीना गुप्ता, अन्नू गुप्ता, दिलीप यादव, अक्की, श्रेष्ठ रस्तोगी, प्रमोद कुमार, रवि साहू, सागर कुमार, इजहार अहमद, वृद्धजन आवास के अशोक यादव, संदीप, दीपक, दुर्गा, राजकरण आदि रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages