अंसारी के हमदर्दों के घर पर चला बुल्डोजर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, March 7, 2023

अंसारी के हमदर्दों के घर पर चला बुल्डोजर

मुख्तार के करीबी दो ठेकेदारों के घर किए गए धराशाई

योगी सरकार की जीरो टालरेंस नीति का दिखा असर

बांदा, के एस दुबे । बांदा में रहने वाले मुख्तार अंसारी के हमदर्दों का पुलिस ने आखिरकार पता लगा ही लिया। इसके साथ ही प्रशासन ने मंगलवार को मुख्तार अंसारी के करीबी दो ठेकेदारों रफीकुस्समद और इफ्खिार अली के घरों पर बुल्डोजर चलाते हुए मकान धराशाई कर दिए। इसके पहले देर शाम दोनो ठेकेदारों के घर पर पुलिस ने न सिर्फ छापामार कार्रवाई की बल्कि उनके घर से लाइसेंसी असलहों के अलावा भारी मात्रा में कारतूस व लाखों

पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते एसपी अभिनंदन

की नगदी बरामद की है। खाईंपार और अलीगंज में रहने वाले दोनो ठेकेदारों जो माफिया मुख्तार अंसारी के हमदर्द बताए जा रहे हैं, उनके आशियानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और सीओ सिटी की अगुवाई में ढोल नगाड़े बजाकर की गई। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा कि कार्रवाई का यह सिलसिला लगातार चलता रहेगा। माफिया अंसारी हो या अतीक,  किसी भी हमदर्द को बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन द्वारा की गई यह कार्रवाई पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी रही।

बुल्डोजर चलाए जाने के दौरान मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी

बांदा के माफिया कनेक्शन पर अब कार्रवाई तेज हो गई है और शहर में बाबा का बुलडोजर गरजने लगा है। मंगलवार की सुबह बांदा विकास प्राधिकरण और नगर पालिका की संयुक्त टीम के साथ भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अफसरों की अगुवाई में बाबा के तीन बुलडोजर सड़क पर निकले तो आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। बुलडोजर के साथ पैदल चल रही पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की टीम सबसे पहले शहर के खाईपार मोहल्ला स्थित पीडब्लूडी ठेकेदार इफ्तिखार अहमद पुत्र इम्त्याज अहमद के घर पहुंची और वहां काईवाई शुरू कर दी। एहतियात के तौर पर अगल बगल के घरों को खाली कराया गया और घर के अगले हिस्से पर बुलडोजर गरजने लगा। इफ्तिखार के घर के बाहर बनी दुकान और बाउंड्रीवाल को धराशायी कर दिया गया और बुलडोजर काफिला आगे बढ़ गया। इसके बाद पूरा लाव लश्कर ईदगाह रोड स्थित ठेकेदार रफीकुस्समद निर्माणाधीन
अंसारी के मददगारों के घर ध्वस्त करते बुल्डोजर

शापिंग काम्प्लेक्स पर पहुंचा। एहतियाती कदम उठाने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने माइक पर उद्घोषणा की और अगल बगल के मकानों को खाली कराने की हिदायत दे डाली। कार्रवाई पूरी होने के बाद बाबा का बुलडोजर निर्माणाधीन शापिंग कांप्लेक्स पर भी गरजने लगा। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट के अलावा एसडीएम सदर सुरभि शर्मा, सीओ गवेंद्र पाल गौतम, शहर कोतवाल श्यामबाबू शुक्ला समेत कई थानों की फोर्स और पीएसी बल तैनात रही। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि रफीकुस्समद और इफ्तिखार अहमद आपस में सगे रिश्तेदार हैं और दोनों ही माफिया मुख्तार अंसारी और उसके परिजनों को लाजिस्टिक सपोर्ट, शेल्टर उपलब्ध कराने के साथ अन्य कई तरह की मदद की जाती रही है। जिसके संबंध में आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

ढोल बजाकर गिराया अवैध निर्माण

बांदा। शहर के खाईपार और ईदगाह रोड स्थित दो ठेकेदारों के घरों पर बुलडोजर गरजा तो शहर के आसपास चर्चा का माहौल बना रहा। पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने सबसे पहले कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए ढोल बजाकर मुनादी कराई और सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने माइक पर एनाउंसमेंट करके अवैध निर्माण गिराए जाने का ऐलान किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने यह भी ऐलान किया कि अगल बगल के घर के लोग भी अपना घर खाली कर दें, ताकि किसी को बेवजह नुकसान न उठाना पड़े। सिटी मजिस्ट्रेट के ऐलान के बाद बाबा का बुलडोजर बेरोक टोक गरजने लगा।

अंसारी के मददगारों के घर गिराती बुल्डोजर मशीन

असलहों के साथ बरामद हुई लाखों की नगदी

बांदा। शहर के अलीगंज स्थित ठेकेदार रफीकुस्समद और इख्तिखार अहमद के घर पर पुलिस ने देररात छापा मारा और लाखों का कैश व असलहों के साथ भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन की अगुवाई में पुलिस टीम ने छापा मारा। एसपी अभिनंदन ने बताया है कि दोनों ठेकेदारों के घर से एक-एक लाइसेंसी दोनाली बंदूक और करीब एक सैकड़ा से अधिक कारतूस बरामद किए गए हैं। बताया है कि शस्त्र लाइसेंस की शर्तों के अनुसार एक शस्त्र पर 40 कारतूस रखे जा सकते हैं, जबकि ठेकेदार रफीकुस्समद के पास 60 और इख्तिखार अहमद के घर से 47 कारतूस पाए गए हैं। शस्त्र लाइसेंस की शर्तों के विपरीत अधिक कारतूस मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं रफीकुस्समद के घर से करीब सात लाख रुपए कैश बरामद किया गया है, जिसके संबंध में वह ठोस जानकारी नहीं दे सका। पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी है।

घरों में बुल्डोजर चलने से पहले ढोल बजवाकर मुनादी कराते अधिकारी

जफर के परिजनों से जांच में मांगा गया सहयोग: एसपी

बांदा। माफिया अतीक अहमद से नजदीकिया उजागर होने के बाद सोमवार की रात पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने लावलश्कर के साथ पत्रकार जफर अहमद के गूलरनाका व मयूर टाकीज रोड स्थित दोनो मकानों पर छापा मारा था। इस पर पत्रकारों द्वारा जवाब मांगने पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनके द्वारा जफर के परिजनों से पूछतांछ के साथ घर में गहन छानबीन की गई है। परिजनों से कहा गया है कि वह जांच में सहयोग करें। बताया कि जफर के अतीक से और कितनी गहराई तक के रिश्ते थे, इस पर सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी कहा कि यदि किसी के पास जफर का फोन आता है तो आप लोग उसे समझाएं कि वह पुलिस की जांच में सहयोग करे। एसपी ने तीखे शब्दों में कहा कि माफिया के मददगार किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। उन पर कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages