एलईडी वैन दिखा रही विकास
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों, नये कीर्तिमानों एवं नीतियों के विकास प्रदर्शनी व एलईडी वैन से किये जा रहे प्रचार-प्रसार एवं केंद्र व राज्य सरकार से संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी का शुभारम्भ सांसद आरके सिंह पटेल ने किया। शुक्रवार को महिला कोतवाली पुरानी बाजार कर्वी में त्रिदिवसीय प्रदर्शनी सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास का फीता काटकर सांसद ने शुभारम्भ करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की अगुवाई में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को रूबरू
कराने को ये विकास प्रदर्शनी लगाई गई है। सांसद ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए प्रदर्शनी में लगे विभिन्न योजनाओं व उपलब्धियों को देखने का लोगों से अनुरोध किया। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान कार्ड, अंत्योदय राशन कार्ड आदि विकास परक कार्यों के बारे में छात्रों को बताया। इस मौके पर सीडीओ अमृतपाल कौर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल व जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment