गैस के मूल्य बढने पर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, March 2, 2023

गैस के मूल्य बढने पर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल की अगुवाई में कांग्रेसियों के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि घरेलू गैस के दामों में बढ़ोतरी से आम जनता खासी परेशान है। गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल की अगुवाई में कांग्रेसियों ने एसडीएम सदर राजबहादुर के कार्यालय जाकर राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है। केंद्र में बैठी भाजपा सरकार आम जनता को लूटने का काम कर रही है। जिस तरह से


अभी रसोई गैस के दामों में पचास रुपये की बढ़ोतरी की गई है, इसका पूरे देश में कांग्रेस विरोध कर रही है। महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गैस के दामों में अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि का कांगे्रस विरोध करती है। आम आदमी के हितों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। कांग्रेसियों ने मांग किया कि बढ़ाए गैस के दाम तत्काल वापस लिए जाए। ज्ञापन देने में कांग्रेस नेता चुनवाद प्रसाद, अनिल गुप्ता, विजयमणि त्रिपाठी, माता बदल भारतीय, ओम प्रकाश गुप्ता, शिव गुलाम वर्मा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages