डीएम ने परखी लोनिवि सडक की गुणवत्ता - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, March 2, 2023

डीएम ने परखी लोनिवि सडक की गुणवत्ता

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने तहसील कर्वी ने लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खंड के तहत नवीन सडक निर्माण कार्य को देखा। उन्होंने सडक की खुदाई करवाकर गुणवत्ता जांची। गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने लोनिवि प्रान्तीय खंड के भरतकूप, मानपुर, मडफा व बघेलाबारी मार्ग के किमी एक से छह एवं सात से 16 में कराये जा रहे सडक की मरम्मत एवं नवीनीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सडक की खुदाई कराकर मानक की जांच करवाई। सडक के मानक अनुरुप मिलने पर उन्होंने एक्सईएन लोनिवि प्रान्तीय खंड सत्येन्द्रनाथ से कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। 


जिलाधिकारी ने एक्सईएन लोनिवि सत्येन्द्रनाथ को निर्देश दिये कि शासन की मंशानुसार सडक पर सामग्री का प्रयोग कराकर निर्माण कार्य कराया जाये। गुणवत्ता में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सडक कार्य समय सीमा के भीतर पूरा होना चाहिए। निरीक्षण दौरान एक्सईएन लोनिवि इं सत्येन्द्रनाथ आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages