मुख्य विकास अधिकारी और प्राचार्य ने किया शुभारंभ
बांदा, के एस दुबे । मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में जनपदीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य ने और संस्थान के प्राचार्य रामपाल सिंह ने किया। इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक, अनुदेशक और छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
![]() |
| कला उत्सव में मौजूद छात्र-छात्राएं व अन्य |
उत्सव के दौरान तमाम प्रकार की कलाकृतियों की संस्तुति की गई जो बहुत मनोहारी थी। प्राचार्य रामपाल सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दिए गए। ब्लाक स्तरीय विजेता के रूप में ब्लाक बड़ोखर खुर्द प्रथम स्थान, ब्लाक महुआ द्वितीय स्थान एवं ब्लाक नरैनी तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता संस्थान के कला प्रवक्ता डा. अवध नारायण सिंह के संयोजन में एवं अन्य प्रवक्तागणों गुनराज सिंह, संदीप कुमार, डा. अरुण कुमार, डा. रवि कुमार चैरसिया, डा. सुरभि कटियार, मधुमिता गुप्ता, कु. आरती तिवारी, डा. वीरेंद्र कुमार रत्नाकर, प्रतीक कुमार वर्मा, विनय कुमार, अनिल कुमार, रमेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे। संस्थान के अन्य कर्मचारीगण शिवपूजन प्रसाद तिवारी, आलोक कुमार दीक्षित, अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित रहे। मंच संचालन डा. अवध नारायण सिंह द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया।


No comments:
Post a Comment