घर में दलालों से मिलकर चकबन्दी अधिकारी कर रहे चक परिवर्तन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, March 1, 2023

घर में दलालों से मिलकर चकबन्दी अधिकारी कर रहे चक परिवर्तन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरी । उप्र किसान सभा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य रुद्र प्रसाद मिश्रा एड ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि चकबन्दी अधिकारी मानिकपुर ब्लाक के बगरेही गांव के कास्तकारों के साथ खिलवाड कर रहे हैं। दलालों को घर बैठाकर जिनसे रुपये पा गये हैं, उनके चक बदल रहे हैं। बुधवार को उप्र किसान सभा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य रुद्र प्रसाद मिश्रा एड ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि चकबन्दी अधिकारी अपने घर में बैठकर जिनसे रुपये पा गये हंै, उनके चक बदल रहे हैं। जिनसे रुपये नहीं मिले, इनके चक भले ही गलत बने हों। यथावत बैंक डेट में कर दिया है। न्यायालय कक्ष में कास्तकारों की बात न सुनकर अपने किराये के घर में चक परिवर्तन का काम कर अवैध कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह से अवैध चक परिवर्तन के आदेश को रद्द कर के पुनः सुनवाई करने का निर्देश दिया जाना न्यायहित में होगा। 


उन्होंने जिलाधिकारी को इस बाबत भेजे वीडियो में कहा कि चकबन्दी अधिकारी किस तरह से अपने घर में दलालों के माध्यम से गलत काम कर रहे हैं, जबकि ये काम खुले न्यायालय में करना चाहिए। उन्होंने मांग किया  कि ग्रामीण जनता के हितों को देखते हुए चकबन्दी अधिकारी मानिकपुर के घर में किये भेदभाव पूर्ण चक परिवर्तन के आदेश निरस्त कर खुले न्यायालय में सुनवाई का निर्देश दिया जाये।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages