डीएम ने मां दुर्गा गौ आश्रय स्थल का किया दौरा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 4, 2023

डीएम ने मां दुर्गा गौ आश्रय स्थल का किया दौरा

पशुचर की जमीन का समतलीकरण कराकर हरे चारे की बुआई कराने के निर्देश

फतेहपुर, के एस दुबे । विजयीपुर विकास खंड के सरौली स्थित जय माँ दुर्गा गौ आश्रय स्थल का जिलाधिकारी श्रुति ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 276 गोवंश पाये गए। गौवंशो के लिए पशुआहार, चुनी, चोकर, भूसा आदि के भंडारण को देखा जो पर्याप्त मात्रा में मिला। उन्होंने गौवंशो की ईयर टैगिंग के बारे में जानकारी किया। जिसमे 232 गौवंश की ईयर टैगिंग पायी गयी। 

गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण करतीं डीएम श्रुति।

जिलाधिकारी ने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि शेष गौवंशो की ईयर टैगिंग तीन दिन के अंदर हर हाल में कराकर अवगत कराया जाये। झगड़ालू प्रवत्ति के गौवंशो को अलग शेड में रखा जाये। गोवंशों के लिए हरे चारे की कमी न होने पाए। पशुचर की साढ़े सात बीघा जमीन का समतलीकरण करते हुए हरे चारे की बुआई कराई जाये। गोवंशों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखते हुए गौशाला में सभी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखा जाये। उन्होंने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत गोशाला से दी गई दुधारू गायों की जानकारी की। उन्होने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना के अंतर्गत दुधारू गाय दी जाये और निगरानी भी रखी जाये। उन्होंने परिसर में निर्माणाधीन वर्मी कम्पोस्ट को गुणवत्तापूर्ण समयबद्धता के साथ पूर्ण कराने व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा वर्मी कम्पोस्ट बनवाए जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खागा मनीष कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा, ग्राम प्रधान अतुल कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages