सात दिन के अंदर शिकायतों का करें निस्तारण : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 4, 2023

सात दिन के अंदर शिकायतों का करें निस्तारण : डीएम

खागा के संपूर्ण समाधान दिवस में बारह शिकायतों का त्वरित निस्तारण

फतेहपुर, के एस दुबे । संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को खागा तहसील सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में किया गया। डीएम ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को बड़े ही सरल एवं सहज भाव से सुन निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। कहा कि शासन की मंशानुरूप प्राप्त शिकायतों का सात दिन के अंदर हर हाल में गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराया जाये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। जमीन संबंधी प्रकरणों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस विभाग के

संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनतीं डीएम।

कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि विवादित जमीन वाले प्रकरणों का हल कराया जाये। इसमें किसी प्रकार का पक्षपात न किया जाये। कार्यवाही करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 64 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। जिसके सापेक्ष 12 का निस्तारण अधिकारियों ने मौके पर किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी खागा, मुख्य चिकित्साधिकारी, चकबन्दी अधिकारी, तहसीलदार खागा, मुख्य पशु चिकित्सकाधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपनिदेशक कृषि, जिला स्तरीय अधिकारियों सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages