जेल अधीक्षक व जेलर को हिरासत में लेकर पूंछताछ शुरु - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, March 2, 2023

जेल अधीक्षक व जेलर को हिरासत में लेकर पूंछताछ शुरु

अब्बास-निखत जेल मुलाकात मामला 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिला कारागार रगौली में बन्द रहे माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी व बेगम निखत बानो अंसारी की भेंट मामले में पुलिस ने बडा एक्शन लिया है। पुलिस ने जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर और जेलर संतोष कुमार को हिरासत में लेकर पूंछताछ शुरु कर दी है। एसपी वृन्दा शुक्ला ने कहा कि फिलहाल पूंछताछ कर साक्ष्य संग्रह किये जा रहे हैं। साक्ष्य मिलने पर गिरफ्तारी की जायेगी।  गुरुवार को बांदा जेल में बन्द मुख्तार अंसारी के कासगंज जेल में बन्द विधायक बेटे अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी निखत के भेंट मामले में जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर और जेलर संतोष कुमार को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूंछताछ शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस दोनों को जल्द जेल भेज सकती है। दोनों पर जेल में अब्बास अंसारी और निखत को अवैध ढंग से मिलाने का आरोप है। डिप्टी जेलर चन्द्रकला को पुलिस पहले


ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। ज्ञात है कि दस फरवरी को डीएम अभिषेक आनन्द व एसपी वृन्दा शुक्ला ने लखनऊ से मिली सूचना पर जेल में छापा डालकर गैरकानूनी ढंग से निखत बानो व चालक नियात को पकडा था। निखत के पास से विदेशी मुद्रा समेत कई मोबाइल फोन आदि बरामद किया था। 11 फरवरी को दोनों को जेल भेजकर 17 फरवरी को रिमांड पर लिया था। 20 फरवरी को इनके मददगार सपा नेता फराज खान को व दूसरे मददगार नवनीत सचान को 24 फरवरी को पुलिस ने लखनऊ जेल भेजा है। 

इसी मामले में जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर व कुल आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। ये सभी निलम्बित चल रहे हैं। इनमें एक नया नाम डिप्टी जेलर चन्द्रकला का जुडा है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब नामजद 11 हो गये हैं। जांच टीम ने जेल अधीक्षक अशोक सागर व जेलर संतोष कुमार को हिरासत में लेकर पूंछताछ शुरु कर दी है। इस मामले में सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला ने बताया कि जेल अधीक्षक अशोक सागर व जेलर संतोष कुमार से जांच टीम पंूछताछ कर रही है। साक्ष्य मिलने पर इन्हें भी गिरफ्तार किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages