चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम को जारी अभियान के क्रम में पुलिस ने पांच लोगों के कब्जे से सौ लीटर महुआ शराब व 20 क्वार्टर देशी शराब बरामद की है। बुधवार को चौकी प्रभारी सीतापुर जनार्दन प्रताप सिंह की टीम ने फूलचन्द्र पुत्र छोटेलाल निवासी कपसेठी के कब्जे से 30 लीटर महुआ शराब समेत गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मतामला दर्ज किया। टीम में चैकी प्रभारी सीतापुर जनार्दन प्रताप सिंह, सिपाही अभिषेक प्रताप सिंह, सिपाही सोमदेव, शुभम शर्मा शामिल रहे। इसी क्रम में राजापुर थाने के वरिष्ठ दरोगा रामवीर सिंह की टीम ने रामकिशोर धोबी पुत्र समरिया निवासी माधवगंज कस्बा राजापुर के कब्जे से दस
लीटर महुआ शराब समेत गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। टीम में दरोगा रामवीर सिंह, सिपाही उमेन्द्र त्रिपाठी शामिल रहे। राजापुर थाने के दरोगा काशीनाथ यादव की टीम ने जयलाल निषाद पुत्र रामचरण निवासी गोरा थाना मऊ के कब्जे से 20 क्वार्टर देशी शराब समेत गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। टीम में दरोगा काशीनाथ यादव, सिपाही मनोज कुमार शामिल रहे। मऊ थाने के दरोगा इंद्रजीत गौतम की टीम ने राम खेलावन निषाद पुत्र नत्थू निषाद निवासी कटैया खादर के कब्जे से 30 लीटर महुआ शराब एवं शराब बनाने के उपकरण समेत गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। टीम में दरोगा इंद्रजीत गौतम, सिपाही राहुल पांडेय, महिला सिपाही शिखा सिंह शामिल रहे।
मऊ थाने के दरोगा गंगाचरन प्रजापति की टीम ने सुमैना पत्नी गंगा प्रसाद निवासी कटैया खादर के कब्जे से 30 लीटर महुआ शराब एवं शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। टीम में दरोगा गंगाचरन प्रजापति, दीवान जुबैर अली, महिला सिपाही प्रियंका तिवारी शामिल रहीं।
No comments:
Post a Comment