जानकीकुंड में निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप शुरु - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, April 29, 2023

जानकीकुंड में निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप शुरु

गरीबों के लिए लगता है शिविर

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट से संचालित जानकीकुण्ड चिकित्सालय में दो दिवसीय निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैम्प का शुभारम्भ हुआ। शनिवार को चित्रकूट के आसपास के अंचलों से आने वाले मरीजों का पंजीकरण हो रहा है। शिविर का शुभारम्भ मुंबई के प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ अजय हरियाणी, जानकीकुण्ड चिकित्सालय की सीएमओ डॉ पूनम आडवानी, अधीक्षक/प्रशासक डॉ एबीएस राजपूत, वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन  डॉ मनीष भारद्वाज ने पूज्य श्री रणछोड़दास महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर किया। चिकित्सालय में डाॅक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने पंजीकृत 50 से अधिक मरीजों की स्क्रीनिंग की। अभी तक 13 लोगों को भर्ती कर जटिल सर्जरी सफलता से की गयी। निदेशक डॉ बीके जैन ने बताया कि इस निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर में


खासतौर से उन रोगियों की जटिल सर्जरी की जाती है जो रोगी आर्थिक तंगी से बड़े अस्पतालों में सर्जरी कराने में असमर्थ होते हैं। ऐसे लोगो के लिए ये आयोजन प्रतिवर्ष होता है। शिविर में बर्न कंट्रक्चर, कटे फटे होंठ, (क्लिफ्ट लिप), हाइपोपीडीएस, केलॉइड तथा गैनेकोमाईशिया जैसी जटिल  सर्जरी कर रोगियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कैम्प में सेवाएं देने को डॉ अजय हरियाणी, डॉ पूनम आडवाणी, डॉ मनीष भारद्वाज एवं डॉ राजपूत एवं जानकीकुण्ड चिकित्सालय के समस्त टीम को पूज्य गुरुदेव की पावन प्रेरणा से हो रहे सेवा कार्य में सहयोग के लिए साधुवाद भी दिया। 29 अप्रैल को सर्जरी कैम्प पूर्ण होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages