फतेहपुर, मो. शमशाद । अखिल विश्व गायत्री परिवार ट्रस्ट की बैठक शक्तिपीठ गायत्री मंदिर कृष्णा कॉलोनी में आयोजित हुई। जिसमें 20 मई से 23 मई तक होने वाले 24 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ की तैयारियों को लेकर टोली गठित की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर आरपी दीक्षित ने की। बैठक में गायत्री परिवार के गिरधारी लाल गुप्ता ने बताया कि आगामी 20 मई से 23 मई तक 24 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ कलक्टरगंज स्थित कमल किशोर तिवारी का हाता में होना तय हुआ है जिसकी स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने कहा कि शांतिकुंज की टोली नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ संपन्न कराने के लिए मध्य प्रदेश से चलकर 19 मई को फतेहपुर पहुंचेगी।
बैठक करते गायत्री परिवार ट्रस्ट के पदाधिकारी। |
गायत्री परिवार के गिरधारी लाल गुप्ता ने कहा कि 24 कुंडली महायज्ञ को सफल बनाने के लिए टोली तय हो गई है जो जनपद के हर गांव, मोहल्लो में प्रचार प्रसार एवं लोगों को महायज्ञ से जुड़ने के लिए तैयार पत्रक बांटे जाएंगे। बैठक में मुख्य रूप गायत्री परिवार सरजू प्रसाद शुक्ला, नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेंद्र शरण सिंपल, प्रदीप पोरवाल, सतीश चंद्र द्विवेदी, रविंद्र सिंह, गुरु प्रसाद गुप्ता, पदमा सिंह, आशा त्रिपाठी, माया गुप्ता, लक्ष्मी सिंह, वंदना गुप्ता, संध्या तिवारी, निर्मला अवस्थी, माया पांडेय, विजय लक्ष्मी निगम, केके गुप्ता, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, सुरेंद्र पाठक, ईश्वर सहाय गुप्ता राजदीप यादव, राजाराम, मनोज सोनी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment