Pages

Monday, April 24, 2023

तीन के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब-55 क्वार्टर देशी शराब बरामद

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम को जारी अभियान के क्रम में पुलिस ने तीन लोगों के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब व 55 क्वार्टर देशी शराब बरामद की है।


सोमवार को कोतवाली कर्वी के दरोगा रामाधार सिंह की टीम ने रामचरन यादव पुत्र स्व बाबूलाल निवासी रेहुटिया के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब समेत गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ कोतवाली में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। टीम में दरोगा रामाधार सिंह, दीवान फरीदुद्दीन, सिपाही दीपांकर सिंह शामिल रहे। 


इसी क्रम में चौकी प्रभारी सरैंया चन्द्रमणि पाण्डेय की टीम ने लालमन कोल पुत्र स्व चुन्नीलाल निवासी रम्पुरिया मजरा सरैंया के कब्जे से 15 क्वार्टर देशी शराब समेत गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ मानिकपुर में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। टीम में चौकी प्रभारी सरैंया चन्द्रमणि पाण्डेय व सिपाही चन्द्रभूषण राय शामिल रहे।


मानिकपुर थाने के दरोगा हारुन रशीद खां की टीम ने रामू उर्फ रामौतार पुत्र चुन्नालाल निवासी बराहमाफी के कब्जे से 40 क्वार्टर देशी शराब समेत गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ मानिकपुर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। टीम दरोगा हारुन रशीद खां, सिपाही शुभम मिश्रा शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment