Pages

Monday, April 24, 2023

31 रक्तदाताओं से संग्रह किया 15 यूनिट रक्त

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। संत निरंकारी मंडल शाखा कर्वी ने मानव एकता दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संत निरंकारी मंडल शाखा कर्वी पहाड़ी रोड में लगाया। सोमवार को श्री शिवभवन एवं रक्त कोष प्रभारी जिला संयुक्त चिकित्सालय के डॉ शैलेंद्र कुमार ने रक्तदाताओं का स्वागत कर कहा कि पुनीत कार्य में जिन लोगों ने सहभागिता की है, वे सभी बधाई के पात्र हैं। 18 वर्ष से 65 वर्ष की आयु का कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति तीन माह के अंतराल में रक्तदान कर सकता है। 


शंकरदीन परामर्शदाता ने रक्तदाताओं की काउंसलिंग कर अमित कुमार प्रयोगशाला प्राविधिक ने सभी जांच की। स्वैच्छिक रक्तदाता नरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अमरजीत, संदीप साहू, शिवांशु साहू, संदीप चौहान, सौरभ श्रीवास्तव, श्रीमती आरती चैहान, श्रीमती सिमरन श्रीवास्तव, श्रीमती नीतू वर्मा, श्रीमती कल्पना देवी, श्रीमती चुन्नी देवी, डॉ विमल सिंह, इंद्रजीत एवं श्रीमती मीना देवी ने एक-एक यूनिट रक्तदान किया। इस मौके पर रक्त कोष में तैनात अमित कुमार, शंकर दीन, लक्ष्मी सागर, दीपक सिंह आदि मौजूद रहे। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 31 रक्तदाताओं का पंजीकरण कर 15 यूनिट रक्त संग्रह किया। सभी रक्तदाताओं का रक्त कोष प्रभारी डॉ शैलेंद्र कुमार ने आभार जताया।

No comments:

Post a Comment