बिहार और उड़ीसा से गांजा मंगवाकर करते थे तस्करी
कमासिन थाने के पन्नाह मोड़ के साथ की गई गिरफ्तारी
बांदा, के एस दुबे । बिहार और उड़ीसा से गांजा लाकर तस्करी करने वाले दो आरोपियों को कमासिन थाना पुलिस ने धर दबोचा। उनके पास से 20 किलो सूखा गांजा बरामद किया गया है। पुलिस का दावा है कि गांजा की तस्करी का काम जनपद समेत आसपास के इलाकों में भी किया जाता था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है। जनपद में गांजा तस्करी का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इधर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस लगातार अभियान चलाकर तस्करों को पकड़ने का काम कर रही है। शनिवार को थाना कमासिन पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को पन्नाह मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से लगभग डेढ़ लाख रुपये कीमत का अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ है। अभियुक्तों द्वारा बिहार और उड़ीसा से अवैध सूखा गांजा लाकर बांदा और आस-पास के क्षेत्रों में इसकी बिक्री की जाती थी। पुलिस ने अवैध गांजा के परिवहन में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी
पुलिस गिरफ्त में गांजा तस्कर |
कब्जे में ले लिया है। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम दीपक रैदास पुत्र सुखराम निवासी कमासिन और प्यारेलाल रैदास पुत्र किशुन रैदास निवासी अरछा बरेती थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट बताया है। पुलिस ने दोनो अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में कमासिन थानाध्यक्ष संदीप सिंह, उप निरीक्षक संजय यादव, कांस्टेबल अनुज यादव, महेंद्र कुमार, अमर सिंह, अमन पटेल और महिला कांस्टेबल दीपमाला शामिल रहीं।
No comments:
Post a Comment