Pages

Saturday, April 22, 2023

20 लीटर महुआ शराब में एक गिरफ्तार

तीन वारंटी दबोचे

चित्रकूट,शंकर दयाल गर्ग। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम को जारी अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष सरधुवा प्रवीण कुमार सिंह की अगुवाई में दरोगा सत्यमपति त्रिपाठी की टीम ने जोगी उर्फ भुख्खड़ पुत्र श्यामलाल निवासी पनौटी के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब बरामद कर गिरफ्तार किया है। टीम में दरोगा सत्यमपति त्रिपाठी, सिपाही अमित सिंह, महिला सिपाही रचना प्रजापति शामिल रहे। इसी क्रम में मानिकपुर थानाध्यक्ष वीर प्रताप सिंह की अगुवाई में दरोगा अरविन्द पाण्डेय की


टीम ने वारंटी अरुण द्विवेदी पुत्र रामचन्द्र द्विवेदी निवासी मानिकपुर को दबोचा है। टीम में दरोगा अरविन्द पाण्डेय व दीवान गोविन्दाचार्य मिश्र शामिल रहे। इसी क्रम में राजापुर थानाध्यक्ष भास्कर मिश्रा की अगुवाई में दरोगा काशीनाथ की टीम ने वारंटी राजा बेटी पत्नी स्व रामकुमार व वारंटी कुसल यादव पुत्र रामकुमार  निवासी सोतीपुरवा को गिरफ्तार किया है। टीम में दरोगा काशीनाथ व महिला सिपाही नीतू नायक शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment