Pages

Tuesday, April 25, 2023

93.30 प्रतिशत अंकों के साथ आदित्य का जिले में सातवां स्थान

नरैनी, के एस दुबे । दीनदयाल पाण्डेय इंटर कालेज के छात्र आदित्य ने इंटर मीडिएट की परीक्षा में 93.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले में सातवां स्थान प्राप्त करते हुए स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। वह आईआईटी करना चाहता है। आदित्य ने बताया कि उसके पिता शिक्षा मित्र हैं, आमदनी का कोई दूसरा श्रोत नहीं है।

 आदित्य

कस्बा के राजनगर मुहल्ला निवासी रामानन्दी के पुत्र आदित्य ने बताया को वह आईआईटी की तैयारी करना चाहता है, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। आदित्य ने इंटर की परीक्षा में सफलता का श्रेय मां माधुरी, पिता परमानंदी और मेरे सभी गुरुजनों को दिया है।


No comments:

Post a Comment